Important Announcement
PubHTML5 Scheduled Server Maintenance on (GMT) Sunday, June 26th, 2:00 am - 8:00 am.
PubHTML5 site will be inoperative during the times indicated!

Home Explore श्रीराम संवाद मसिक पत्रीका जून 2023

श्रीराम संवाद मसिक पत्रीका जून 2023

Published by Mitesh Kumar, 2023-07-13 11:10:47

Description: श्रीराम संवाद मसिक पत्रीका जून 2023

Search

Read the Text Version

प्रथम क्वार्टर 2023 www.shriramsales.in मासिक श्रीराम क्विज डरू ाशाईन डीलर मीट पृष्ठ - 3 श्रीराम सले ्स, एक ISO 9001- है। हमने “कभी ना न कहन”े का पास ट्रकों/ट्लेर रों का अपना श्रीराम सले ्स अपने ग्राहकों 2 0 0 8़ ,‌‌ 1 4 0 0 1 - 2 0 1 5 , 9 0 0 1 - रवैया अपनाया है, जो हमारे ग्राहकों बडे ़ा है। कपं नी आवश्यक की देखभाल के लिए अनभु बी 2015,45001-2018प्रमाणित फर,्म को उनकी विशिष्ट आवश्यकता उपकरणों और मशीनरी प्रबधं न , विक्रय टीम तथा उसके श्री नंदलाल अग्रवाल के गतिशील के अनुसार संतषु ्ट करने के लिए से ससु ज्जित है जो नेततृ ्व मंे वर्ष 2000 में स्थापित की नवाचार और बाद की सेवा के लिए गई थी, िजसका कार्यालय जी. टी. उन्नयन की ओर इसे निर्धारित समय के भीतर हमारे पारंगत टीम से रोड, गोविदं पुर, धनबाद मंे ह।ै ले जाता है। एक ग्राहकों को 100% गणु वत्ता जाचं े ससु जित ह।ै ग्राहक सचं ालित गए उत्पाद वितरित करने में सक्षम श्रीराम सेल्स अपने कपं नी की स्टॉक यार्ड धनबाद मंे फरम् के रूप में, बनाती ह।ै ग्राहकों को सर्वोत्तम ह।ैं यह प्र तिष्ठान उत्तर भारत में 100% ग्राहक सभं व तरीके से सवे ाएं लौह और इस्पात निर्माण सामग्री के सं तु ष ्टि प्रदान करने और सबसे बडे़ वितरकों मंे से एक ह।ै सनु िश्चित करना उनकी आवश्यकताओं अपनी स्थापना के बाद से ही फरम् ने हमारा प्राथमिक को परू ा करने के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में बने नियम है। लिए समर्पित ह।ै टाटा रहने की आवश्यकता अनसु ार सवे ा/ परिवहन में अनावश्यक देरी से उत्पादों की गणु वत्ता में पूर्णता प्राप्त बचने और त्वरित डिलीवरी उत्पादों की बिक्री/वितरण के लिए करने का प्रयास किया ह।ै अच्छी सनु िश्चित करने के लिए हमारे संगठन के पास पूरे झारखंड में फलै ा तरह से योग्य प्रबंधकीय, तकनीकी हुआ एक मजबतू 400 से अधिक और विपणन पेशेवरों की एक टीम डीलर नटे वरक् ह।ै के नेतृत्व में एक मजबूत समर्पित और सक्षम कार्यबल संगठन और उसके गणु वत्ता आश्वासन कारक्य ्रम की सफलता की कहानी के पीछे ह।ै श्रीराम सले ्स के पास सबसे चनु ौतीपरू ्ण कार्यों को संभालने और ग्राहकों की अपके ्षाओं को लगातार बढ़ाने का एक उत्ृषक ्ट ट्कैर रिकॉरड् श्रीराम सेल्स के कर्ियम ो ने योग दिवस पर जानी योग की महिमा योग शब्द की उत्पत्त‍ी ससं ्ृकति शब्द से धरम् मंे साध,ु संन्यासियों व योगियों द्वारा हुई ह,ै जिसका अर्थ है “आत्मा का योग सभ्यता को शरु ू से ही अपनाया सार्वभौमिक चते ना से मिलन” भारतवर्ष गया था, परंतु आम लोगों मंे इस विद्या मंे योग का अभ्यास लगभग दस का विस्तार हएु अभी ज्यादा समय नहीं हजार वर्षों से नियमित रूप से किया बीता ह।ै बावजदु इसक,े योग के जा रहा है। सकारात्मक प्रभाव के महत्व को जानकर श्री नदं लाल अग्रवाल के द्धरा अपने आज की इस व्यस्त तथा तनावपूर्ण कर्मियो को योग के महत्व के बारे बताया तपस्वियों के बारे मंे प्राचीन काल से ही घाटी सभ्यता में भी योग और समाधि को दिनचर्या में इसे बडे़ पैमाने पर अपनाया कि वदै िक संहिताओं के अनसु ार वेदों में इसका उल्लेख मिलता ह।ै सिधं ु प्रदर्श‍ित करती मूर्तियां प्राप्त हईु ं। हिन्दू जा रहा है।

जनू 2023 टाटा स्टील के बेजोड़ भरोसे का प्रतीक, टाटा टिस्कॉन 550एसडी सरिया भारत का अग्रणी टीएमटी स्टील सरिया ह,ै जो उद्योग- अग्रणी नवीन स्वचालन का उपयोग करके निर्मित होता है। प्रत्येक सरिया भारत का पहला ग्रीनप्रो प्रमाणित सरिया होने के TATA एक आवास डिजाइन करना : विचारों को वास्तविकता मंे अनवु ाद करना TISCON टिसकॉन ग्रैंड मास्टरस् योजना के बारे में जानकारी देते तथा अमरेन्द्र कुमार को पुरस्कार प्रदान करते टाटा स्टील के अिधकारी अभिषेक कमु ार टोप 10DEALER एक घर को अत्यंत सावधानी से डिजाइन किया जाना चाहिए, सफलतापरू ्वक एक घर बनाने में काम आती हैं। इस श्रृंखला गोविन्द स्टील ट्डेर र (चास) मल्टी मटे लस (देवघर) जिसमंे उसके निवासियों के रोजमर्रा के जीवन की छोटी से मंे, हम उन परियोजनाओं और विचारों पर ध्यान केदं्रित करते बालाजी ट्ेडर रस् (जामताड़ा) भारती सीमटंे स्टोर (धनबाद) छोटी जानकारी को शामिल किया जाए, साथ ही हर हुए निजी आवासों के अभिनव उदाहरणों पर ध्यान भारती सले ्स (धनबाद) महेश कमु ार अंजनी कमु ार (दुमका) दिन वापस आने के लिए एक आरामदायक आश्रय भी केंद्रित करते हैं जो स्थानिक डिजाइन, स्थिरता, मोहनी एजेसं ी (गोड्डा) डी0 क0े स्टोर (गोड्डा) दिया जाए। जैसा कि इसके नाम से पता चलता ह,ै संरचनात्मक इजं ीनियरिगं , परियोजना योजना और सरु ेश प्र0 शाह एचयएू फ (साहबे गजं ) झाझरिया ऐंड सॉन्स (देवघर) “एक आवास डिजाइन करना” का उद्ेशद ्य योजना और प्रबंधन के साथ-साथ लागत अनुकलू न में उत्षकृ ्टता प्रदर्शित विशषे ज्ञता की कई परतों को प्रकाश में लाना है जो करते है।ं टाटा टिस्कॉन में हम न केवल अपने उपभोक्ताओं को बल्कि अपने चनै ल साझेदारों को भी महत्व दते े हंै, विशषे रूप से राजमिस्त्री और फैब्रिकेटर के हमारे नेटवरक-् हमारे मिwwwत्रों को भी। हमारे अद्वितीय वफादारी कारयक् ्रम के साथ जिसमें एक पुरस्कार प्रणाली, एक स्टार आधारित लाभ प्रणाली और एक व्यापक बीमा योजना शामिल है, हमारा उद्ेदश्य हमारे मित्रों का उत्थान करना और टाटा टिस्कॉन चैनल भागीदारों के रूप में उनकी रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनना राजमिस्त्री भाईयो को मित्र योजना के बारे में जानकारी दते े तथा पुरस्कार प्रदान करते सले ्स प्रबधं क रवि श्रीवास्तव परु स्कार प्रदान करते सेल्स प्रबंधक असित मंडल 2

जनू 2023 श्रीराम सले ्स के साथ एक उज्जवल भविष्य की ओर उभरंे श्रीराम सले ्स के द्वारा दिनाकं 16जनू 2023 को टाटा ब्लूस्कोप स्टील के सौजन्य से डीलर मीट का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से श्रीराम सेल्स के निर्देशक श्री नन्दलाल अग्रवाल जी तथा टाटा ब्लूस्कोप स्टील के अधिकारी समलित हुए। डीलर मीट में का शभु ारभं श्रीराम सले ्स तथा टाटा ब्लूस्कोप की टीम ने दीप प्रज्वलित कर किया गया । डरू ा शाईन के हाईएस्ट सले ्स मंे स्टील ट्ेरडर डीलर ऑफ़ दी ईयर मंे दरु ्गा एंटरप्राइजेज, डीलर ऑफ़ दी ईयर का परु स्कार लते े दरु ्गा एटं रप्राइजेज के तरफ से अिनल कमु ार मोस्ट कसं िस्टटंे सेल्स में महावीर स्टोर्स, हाईएस्ट सेल्स का पुरस्कार लेते स्टील ट्ेडर र के गौरव जालान राइजिंग स्टार का पुरस्कार लते े ॐ ट्डेर र के अकं ित कमु ार हाईएस्ट सेल्स ग्रोथ मंे शक्ति सले ्स तथा राइजिगं स्टार मंे ॐ ट्डेर र को मोमेंटो तथा सर्टिफिकटे दके र सम्मानित किया गया। कार्कय ्रम में आए सभी डीलरो को श्री नदं लाल अग्रवाल जी के द्वारा वकृ ्ष के पौधे भटे स्वरूप दके र पर्यावरण को सुवक्ष हाईएस्ट सले ्स ग्रोथ का पुरस्कार लते े शक्ति सेल्स के मोस्ट कसं िस्टंेट सेल्स का पुरस्कार लेते महावीर रखने का संदशे दिया गया। राजशे अग्रवाल स्टोरस् के सरु ेश बाकलीवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभं करते टाटा कंपनी के स्कीम बारे जानकारी देते टीबीएसपीएल के ब्लूस्कोप के सेल्स हडे - पुर्व िहमाशं ु कोराला भारत एंटरप्राइजेज के अलीमुद्दीन अंसारी को पौधा भेट करते श्रीराम सेल्स के निर्ेशद क नदं लाल अग्रवाल जी प्रबधं क- सले ्स सर्वेश कुमार जी टाटा शक्ती के द्धरा िकए गये कार्यक्रमों की कछु झलकीयां 3

जनू 2023 श्रीराम क्वीज 1. पृथ्वी पर दिन और रात किन कारणो से होते हैं ? (A) दैनिक गति के कारण (B) वार्षिक गति के कारण (C) छमाही गति के कारण (D) तिमाही गति के कारण 2. सबसे बड़ा ग्रह कोन सा है ? (A) बहृ स्पत (B) पथृ ्वी (C) युरेनस (D) शुक्र 3. अगुलहास धारा किस महासागर मंे बनती है ? (A) प्रशान्त महासागर में (B) हिन्द महासागर में (C) आरट्क िक महासागर मंे (D) अन्य 4. पथृ ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोर किसका बना होता है ? (A) ताँबा और जस्ता (B) निकेल और ताँबा (C) लोहा और जस्ता (D) लोहा और निकले 5. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दसू रा स्थान है, प्रथम दशे कौन सा है ? (A) फ्रांस (B) रुसी सघं (C) कनाडा (D) सयं ुक्त राज्य अमरे िका आप अपना जवाब इस 6205988200 पर व्हाट्सएप करं,े सही जवाब देने वाले एक भाग्यसाली विजते ा को हमारी ओर से पुरुस्ृकत किया जाएगा


Like this book? You can publish your book online for free in a few minutes!
Create your own flipbook