इस शृंखला में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि विचारों की क्रमबद्धता बनी रहे तथा इसके तीनों पुस्तकों में शब्द-भंडार आदि में पुनरावृत्ति (repetition) नहीं हुई हो। इसके अतिरिक्त छात्रें की उपयोगिता को ध्यान में रखकर इन पुस्तकों में कुछ ऐसे अध्याय भी जोड़े गए हैं, जो छात्रें के लिए अत्यंत उपयोगी हैं तथा माध्यमिक स्तर के छात्रें के लिए अवांछित अध्यायों को पुस्तक में स्थान नहीं दिया गया है। उदाहरण के लिए, ‘वर्ण-विच्छेद’ छात्रें के लिए बहुत ही उपयोगी विषय है, अतः तीनों स्तर पर इस विषय को अलग अध्याय के रूप में समाहित किया गया है। माध्यमिक स्तर पर भाषा के साथ-साथ छात्रें को साहित्य भी पढ़ाया जाता है। कक्षा में ‘अलंकारों’ की भी सामान्य जानकारी दी गई है, जो कम ही पुस्तकों में देखने को मिलती है। पाठ्यपुस्तक के अंत में छात्रें के अभ्यास-कार्य हेतु हमने प्रत्येक अध्याय के लिए पुनरावृत्ति कार्यपत्र दिया है, जिससे उन्हें पाठों के मनन, स्मरण एवं परीक्षा के दृष्टिकोण से अपनी क्षमता के आकलन में मदद मिलेगी।
Like this book? You can publish your book online for free in a few
minutes!