‘आनन्दम्’ पाठ्यपुस्तक श्रंखला में भाषा-ज्ञान के आधारभूत कौशलों-श्रवण, वाचन, पठन तथा लेखन के साथ-साथ कल्पनाशीलता, रचनात्मकता एवं मूल्यांकन पर भी बल दिया गया है। संस्कृत के प्रारंभिक ज्ञान के लिए संप्रेषणात्मक पाठ्यक्रम पर आधारित ये पुस्तकें स्वतः सीखने का मंत्र सिद्ध होंगी। संक्षेप में इस श्रंखला की विशेषताएँ इस प्रकार हैं- 1- अभ्यास कार्य में प्रश्नों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटा गया है यथा-एकपदेन उत्तरम्, पूर्णवाक्येन उत्तरम्, प्रश्ननिर्माणम्, रिक्तस्थानपूर्तिः, स्तम्भमेलनम्, वाक्यशुद्धिः, उचितविकल्पचयनम्, असंगतपादचयनम् आदि-आदि। 2- ‘भवान् चिन्तयतु’ छात्रें को मूल्यवान सोच की ओर अग्रसर करता है। इससे छात्रें की स्वतंत्र सोच के साथ सदाचार की प्रवृत्ति बढ़ेगी और जीवन-मूल्यों (Life Skills)का विकास होगा। 3- ‘क्रियाकलापः’ के द्वारा खेल-खेल में छात्रें के बौद्धिक विकास पर बल दिया गया है। 4- चित्रें के माध्यम से भाषा अवबोधन की रीति पर जोर दिया गया है।
Like this book? You can publish your book online for free in a few
minutes!