‘कथा मंजूषा’ शृंखला छात्रें की शीघ्र सीखने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। मुख्य विशेषताएँ ● बच्चों में पढ़ने की आदतों को विकसित करने में सहायक। ● बच्चों की कल्पना-शक्ति को उभारने में सहायक। ● गहराईपूर्वक सोचने-समझने की क्षमता प्रदान करने में सक्षम। ● बच्चों की नैसर्गिक जिज्ञासा को पुष्पित-पल्लवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन। ● बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता को प्रभावी बनाने पर बल। ● शब्द-संपदा को बढ़ाने में समर्थ। ● बच्चों की सृजनात्मकता को बढ़ावा देने में सहायक।
Like this book? You can publish your book online for free in a few
minutes!